आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

पुरस्कार और सम्मान सितंबर 2020

पुरस्कार एवं सम्मान सितंबर 2020

पुरस्कार और सम्मान सितंबर 2020

Awards and honors september 2020

हाल ही कश्मीर की किस महिला शिक्षिका को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया है ? - रूही सुल्ताना

डेविड एटनबरो को इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार 2019
प्रसिद्ध अंग्रेजी प्रसारक व प्रकृतिवादी इतिहासकार डेविड एटनबरो को 7 सितंबर, 2020 को इंदिरा गाँधी शांति, निशस्त्रीकरण व विकास पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया।
डेविड एटनबरो रिचर्ड एटनबरो के भाई हैं. रिचर्ड एटनबरो ने ही दुनिया में चर्चित बापू के संघर्षों पर आधारित फिल्म 'गांधी' बनाई थी।
यह पुरस्कार देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की स्मृति में इंदिरा गाँधी ट्रस्ट द्वारा 1986 से प्रदान किया जा रहा है।

नॉर्वे के सांसद क्रिश्चियन टिबरिंग जेड ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है।
कारण - इजराइल-यूएई समझौता कराने में भूमिका

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा 10 सितंबर, 2020 को 'कौशल्याचार्य समादर 2020' पुरस्कार प्रदान किए गए।

एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस 2020 द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
• यूरोमोनी अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस पुरस्कार, सर्वश्रेष्ट बैंकों और बैंकरों को प्रदान किया जाता हैं। इसकी शुरुआत 1992 में की गई थी।
• यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वो पहले भारतीय कार्पोरेट लीडर है।

प्रथम 'एआईसीटीई विश्वेश्वरया सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार'
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 15 सितंबर, 2020 को इंजिनियर्स डे के अवसर पर एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों के 12 संकाय सदस्यों को प्रथम 'एआईसीटीई विश्वेश्वरया सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार' प्रदान किए।

शेफ विकास खन्ना को प्रतिष्ठित एशिया गेम चेंजर अवार्ड 2020 से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।
• COVID-19 महामारी के दौरान लाखों लोगों को बड़े पैमाने पर अपने भोजन वितरण अभियान ‘FeedIndia’ के माध्यम से खाना-खिलाने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा।

मार्गरेट एटवुड ने 2020 डेटन लिटरेरी पीस प्राइज लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता है। यह पुरस्कार शांति, सामाजिक न्याय और वैश्विक समझ को बढ़ावा देने के लिए साहित्य की शक्ति को चिन्हित करने के लिए दिया जाता है।
• The Handmaid's Tale उनका सर्वश्रेष्ठ उपन्यास है।

72वें एमी अवार्ड की घोषणा कर दी गई है।
• यूफोरिया सीरीज के लिए अभिनेत्री जेंडया को आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया।
जेंडया यह पुरस्कार जीतने वाली सबसे युवा कलाकार है।
• भारतीय मूल के निर्देशक एंड्रिज पारेख को सक्सेशन ड्रामा सीरीज के एपिसोड हंटिंग के निर्देशन के लिए एमी अवार्ड मिला है।
• एमी अवार्ड, एक अमेरिकी पुरस्कार है, जो टेलीविज़न उद्योग में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।

एम्मी अवार्ड्स 2020 के विजेताओं की सूची:

ड्रामा सीरीज : सक्सेशन 
ड्रामा सीरीज में सहायक अभिनेत्री : जूलिया गार्नर, ओज़ार्क 
ड्रामा सीरीज में सहायक अभिनेता: बिली क्रुडप, द मोर्निंग शो 
ड्रामा सीरीज का उत्कृष्ट निर्देशन: सक्सेशन 
ड्रामा सीरीज का उत्कृष्ट लेखन: सक्सेशन 
ड्रामा सीरीज में मुख्य अभेनेत्री : जेंडया, यूफोरिया
ड्रामा सीरीज में मुख्य अभिनेता : जेरेमी स्ट्रोंग, सक्सेशन 
लिमिटेड सीरीज : वॉचमैन 
लिमिटेड सीरीज या मूवी में सहायक अभिनेत्री : उज़ो अडाबा, मिसेज़ अमेरिका 
लिमिटेड सीरीज या मूवी में सहायक अभिनेता : याह्या अब्दुल-माटीन II, वॉचमैन 
लिमिटेड सीरीज, मूवी या ड्रामेटिक स्पेशल में उत्कृष्ट निर्देशन : अनआर्थोडॉक्स
लिमिटेड सीरीज के लिए उत्कृष्ट लेखन : वॉचमैन
लिमिटेड सीरीज या मूवी में मुख्य अभिनेता : मार्क रफलो, आई नो थिस मच इस ट्रू 
लिमिटेड सीरीज या मूवी में मुख्य अभिनेत्री : रेजिना किंग, वॉचमैन
कॉमेडी सीरीज : शिटस क्रीक
कॉमेडी सीरीज में सहायक अभिनेत्री : एनी मर्फी, शिटस क्रीक
कॉमेडी सीरीज में सहायक अभिनेता : डैनियल लेवी, शिटस क्रीक
कॉमेडी सीरीज के लिए उत्कृष्ट निर्देशन : शिटस क्रीक
कॉमेडी सीरीज के लिए उत्कृष्ट लेखन : शिटस क्रीक
कॉमेडी सीरीज में मुख्य अभिनेता : यूजीन लेवी, शिटस क्रीक
कॉमेडी सीरीज में मुख्य अभिनेत्री : कैथरीन ओ'हारा, शिटस क्रीक
कम्पटीशन प्रोग्राम : रुपॉलस ड्रैग रेस
विविध टॉक सीरीज : लास्ट वीक टुनाइट विथ जॉन ओलिवर 
उत्कृष्ट टेलीविज़न मूवी : बैड एजुकेशन 

इस वर्ष नोबेल पुरस्कार विजेताओं की पुरस्कार राशि एक लाख 10 हजार डॉलर बढ़ा दी गई है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 सितंबर, 2020 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पुरस्कार प्रदान किए।
एनएसएस एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे वर्ष 1969 में शुरू किया गया था और इसका प्राथमिक उद्देश्य स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से युवा छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र को विकसित करना है। एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं, बल्कि आप’ (स्वयं से पहले आप) है।

केरल ने गैर-संचारी रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों के लिए अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए 24 सितंबर 2020 को संयुक्त राष्ट्र इंटर-एजेंसी टास्क फोर्स (UNIATF) 2020 पुरस्कार जीता है।

महाराष्ट्र सरकार ने 28 सितंबर, 2020 को पार्श्व गायिका उषा मंगेशकर को ‘गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार 2020-21’ प्रदान करने की घोषणा की।

केरल टूरिज्म ने पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (PATA) ग्रैंड अवार्ड 2020 जीता है।

शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2020
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2020 की घोषणा 26 सितंबर को केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के स्थापना दिवस समारोह में की। 
• यह पुरस्कार सीएसआईआर के प्रथम एवं संस्थापक निदेशक सर शांति स्वरूप भटनागर के सम्मान में दिया जाता है। 
• यह पुरस्कार प्रतिवर्ष सात क्षेत्रों - जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, इंजीनियरिंग, गणित, चिकित्सा और भौतिकी; में उत्कृष्ट शोध के लिए 45 वर्ष से कम आयु के भारतीय वैज्ञानिकों को दिया जाता है। 

यहां 14 चौदह वैज्ञानिकों के पुरस्कारों की सूची दी गई है -

जीव विज्ञान
डॉ. सुभदीप चटर्जी,
डॉ. वत्सला थिरुमलाई

रासायन विज्ञान  
डॉ. ज्योतिर्मयी डैश,
डॉ. सुबी जैकब जॉर्ज

पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और ग्रह विज्ञान
डॉ. अभिजीत मुखर्जी
डॉ. सुरेंदु दत्ता

इंजीनियरिंग विज्ञान
डॉ अमोल अरविंद्रो कुलकर्णी
डॉ किंशुक दासगुप्ता

गणित विज्ञान 
डॉ. यूके आनंदवर्धन,
डॉ. रजत सुभरा हाजरा

औषधि विज्ञान
डॉ. बुशरा अतीक,
डॉ. रितेश अग्रवाल

भौतिकी विज्ञान
डॉ. राजेश गणपति
डॉ. सूरजजीत धरा 

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments