आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

Govt schemes 2020, www.devedunotes.com


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

आज 20 जून 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रमिकों के लिए 50,000 करोड़ रुपए की रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ करेंगे।
इस योजना का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान रखा गया है।
इसका शुभारंभ बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार गांव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा।

उद्देश्य - कोरोनावायरस के कारण अपने-अपने गांव को लौटे श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराना।

• 6 राज्यों के 116 जिलों में यह योजना लागू की जाएगी।
बिहार 32
उत्तर प्रदेश 31
मध्य प्रदेश 24
राजस्थान 22
ओडिशा 4
झारखंड 3

• प्रत्येक जिले में कम से कम 25 हजार श्रमिकों को 125 दिनों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

• इस योजना में निम्नलिखित 25 तरह की योजनाओं के कामों को शामिल किया गया है -

1. कम्युनिटी सैनिटेशन काप्लेक्स
2. ग्राम पंचायत भवन
3. वित्तीय आयोग के फंड के अंतर्गत आने वाले काम
4. राष्ट्रीय राजमार्ग के काम
5. जल संग्रह व हार्वेस्टिंग वर्क
6. कुएं के निर्माण
7. कैंपा फंड के तहत पौधारोपण व पर्यावरण सुरक्षा
8. बागवानी
9. आगनबाडी
10. रूरल हाउसिंग
11. गांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य
12. रेलवे के काम
13. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन से जुड़े काम
14. पीएस कुसुम योजना के काम
15. भारत नेट के तहत फाइबर केबल
16. जल जीवन मिशन
17.  पीएम ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
18. केवीके (कृषि विज्ञान केंद्र)
19. जिला खनिज निधि के तहत मिलने वाले काम। (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड)
20. ठोस-तरल कचरा प्रबंधन का काम
21. फार्म पौड्स
22. कैटल शेड
23. बकरी शेड
24. पोल्ट्री शेड
25. केंचुआ खाद

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments