आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

15 मई 2020 करेंट अफेयर्स ।। 14 मई 2020 करेंट अफेयर्स ।। 13 मई 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com

रोजाना सभी प्रकार के करेंट अफेयर्स से संबंधित अलग-2 अखबारों की रंगीन Highlighted अखबार कटिंगमासिक मैगजीनएग्जाम गाइड पाने के लिए DevEduNotes के फ्री Whatsapp ग्रुप 8769975682 से जुडें

13 May 2020 Current Affairs

20 लाख करोड रुपए का आर्थिक पैकेज

हाल ही 12 मई 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। यह पैकेज भारत की जीडीपी का लगभग 10% है। (संजीवनी पैकेज)
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में भारत में 25 लाख करोड़ रुपए की मुद्रा प्रचलन में है।
इस घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Land, Labour, Liquidity और Laws पर बल देने की बात कही।
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल की भी घोषणा की। इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है।

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप
कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित किया गया फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप अब भारत में अगले वर्ष 17 फरवरी 2021 से 7 मार्च 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।
इसका आयोजन भारत के 5 स्थलों कोलकाता, गुवाहाटी, भुनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में किया जाएगा।

पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का 58 वर्ष की आयु में कनाडा के मांट्रियल में निधन हो गया है।

ओडिशा कैडर के आईएएस अफसर मनोज आहूजा सीबीएसई (CBSE) के प्रमुख नियुक्त किए गए हैं।

वी विद्यावती को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
राजेंद्र कुमार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम का महानिदेशक बनाया गया है।

गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा का चुनाव रद्द कर दिया है। चुडासमा ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अश्विन राठौड़ को हराया था।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस - 12 मई
प्रतिवर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।
गौरतलब है कि इसी दिन 1820 में आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म हुआ था।
2020 का विषय - नर्सिंग द वर्ल्ड टू हेल्थ।

मध्य प्रदेश सरकार ने एफआईआर आपके द्वार योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सामान्य शिकायतों के लिए एफआईआर मौके पर ही दर्ज की जाएगी।
इस योजना के लिए डायल 100 वाहन के द्वारा एफआईआर दर्ज करने के लिए हेड कांस्टेबलों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

चीन ने फाइनल में अमेरिका को हराकर FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप 2020 खिताब जीता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में स्वर्ण भंडार बढ़कर 653.01 टन हो गया है। (40.45 टन की वृद्धि)

बेंगलुरु के कैंपगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ने भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा होने के लिए इस साल का SKYTRAX पुरस्कार जीता है।

Finding Freedom : Harry and Meghan and the making of a modern royal family बायोपिक के लेखक कौन है ? - ओमी स्कॉबी और कैरोलिन डूरंड

ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका (कर्नाटक) द्वारा प्राणवायु नामक एक कार्यक्रम लांच किया गया है।
लोगों के श्वसन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इसे शुरू किया गया है।

एमएसएमई मंत्रालय ने चैंपियन पोर्टल लॉन्च किया है।
इस पोर्टल पर एमएसएमई मंत्रालय से जुड़ी समस्त जानकारियां एक स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस पोर्टल का उद्देश्य एमएसएमई की सहायता के लिए आधुनिक आईसीटी उपकरण बनाना है।
CHAMPION = Creation and Harmonious Application of Modern Processes for Increasing the Output and National strength.

14 May 2020 Current Affairs

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 16 से 22 मई के बीच 31 देशों से 30 हजार भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा।

हाल ही झारखंड के दो प्रमुख लोक चित्रकलाओं सोहराय व कोहबर को जीआई टैग दिया गया है।
यह झारखंड को किसी भी श्रेणी में मिला पहला जीआई टैग है।
साथ ही तेलंगाना के तेलिया रुमाल को जीआई टैग मिला है।

हाल ही ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत को 1 अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता ऋण राशि दी है।
इसका इस्तेमाल महामारी से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए किया जाएगा।
एनडीबी का मुख्यालय - शंघाई, चीन
एनडीबी का अध्यक्ष - केवी कामथ

हाल ही में यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए भारत को 3.6 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है।

सानिया मिर्जा फेड कप हार्ड अवार्ड 2020 जीतने वाली प्रथम भारतीय बनी है।
सानिया मिर्जा ने यह अवार्ड एशिया/ओशियाना जोन के लिए जीता है।
अन्य विजेता -
एनेट कोंटेविट (एस्टोनिया) - यूरोप/अफ्रीका जोन के लिए
फर्नांडा कॉन्ट्रेरास गोमेज - अमेरिका जोन के लिए

हाल ही में लॉन्च फीयर ऑफ गॉड उपन्यास के लेखक कौन है ? - बोमदेवरा साई चंद्रवदन

डैरन तांग विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के नए महानिदेशक नियुक्त हुए है।

हाल ही इंटरनेशनल साइक्लिंग यूनियन द्वारा डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण फ्रेंच साइकिलिस्ट रेमी डि ग्रेगोरियो पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अटल पेंशन योजना
इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी।
इस योजना के तहत अब तक 2.23 करोड़ श्रमिकों को पेंशन के दायरे में लाया जा चुका है।

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार भारत में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में चार दशकों में सबसे अधिक गिरावट आई है।
भारत में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन मार्च में 15% और अप्रैल में 30% तक कम हो गया है।
कार्बन डाइऑक्साइड प्रदूषण मुख्यतः बिजली, परिवहन क्षेत्र और जीवाश्म ईंधन की खपत के कारण होता है।

ड्यूश फ्रीडम ऑफ स्पीच अवॉर्ड्स 2020

14 देशों के 17 पत्रकारों को मीडिया में मानव अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उत्कृष्ट प्रतिबद्धता दिखाने के लिए ड्यूश फ्रीडम ऑफ स्पीच अवॉर्ड्स 2020 के लिए चुना गया है।
इनमें भारतीय पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन भी शामिल है।
यह पुरस्कार उन पत्रकारों को प्रदान किया गया है, जिन्हें कोविड-19 महामारी पर अपनी रिपोर्टिंग के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा हो।

आत्मनिर्भर भारत योजना - पहला प्रोत्साहन पैकेज

• एमएसएमई और बिजनेस के लिए तीन लाख करोड रुपए के कॉलेटरल फ्री 100% ऑटोमेटिक लोन की घोषणा की गई है।
• एम्पलाई प्रोविडेंट फंड (EPF) मैं योगदान की राशि को 12% से घटाकर 10% कर दिया गया है।
• एमएसएमई की परिभाषा बदली गई है -
एमएसएमई अधिनियम 2006 में एमएसएमई की परिभाषा को परिवर्तित किया गया है।
विनिर्माण क्षेत्रऔर सेवा क्षेत्र दोनों के लिए एमएसएमई की परिभाषा समान होगी।
पहली बार निवेश के अलावा टर्नओवर को भी शामिल किया गया है।

सूक्ष्म उद्योग - 1 करोड़ रुपए तक के निवेश और 5 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले।
लघु उद्योग - 10 करोड़ रुपए तक के निवेश और 50 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले।
मध्यम उद्योग - 20 करोड़ रुपए तक के निवेश और 100 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले।

अन्य फैसले

• सरकार अगर 200 करोड रुपए तक की खरीद करेगी तो उसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी नहीं किया जाएगा।
• जनरल फाइनेंशियल रूल्स में बदलाव किया जाएगा ताकि देश के छोटे उद्योगों को टेंडर हासिल करने का मौका मिल सके।
• सरकार एमएसएमई के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए ई- प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी। जो कि व्यापार मेलें और प्रदर्शनियों का स्थान लेंगे। (कोविड-19 के कारण मार्केटिंग की समस्या है)
• सरकार और सरकारी कंपनियों द्वारा एमएसएमई से की गई खरीद के भुगतान को 45 दिन के अंदर किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

• सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जून, जुलाई और अगस्त तक नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का ईपीएफ योगदान (12-12%) देना जारी रखेगी। (कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 100 या 100 से कम तथा कर्मचारियों का वेतन ₹15000 से कम)
ईपीएफ में 2500 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा।

15 May 2020 Current Affairs

14 मई 2020 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित 9 लोग विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

जल जीवन मिशन के तहत जम्मू और कश्मीर ने दिसंबर 2022 तक सभी ग्रामीण परिवारों को पानी की आपूर्ति के लिए नल का कनेक्शन प्रदान करने की योजना बनाई है।

वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम ने ग्लोबल एनर्जी ट्रांजैक्शन इंडेक्स जारी किया है।
भारत ने ऊर्जा सुरक्षा, विकास और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे प्रमुख मापदंडों में सुधार करते हुए 74वीं रैंक हासिल की है।
स्वीडन लगातार तीसरे वर्ष रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा है।
इसके बाद स्विट्जरलैंड और फिनलैंड का स्थान है।

भारत ने 13 मई को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की आभासी बैठक में भाग लिया है।
एससीओ की आठ सदस्यीय बैठक वीडियो सम्मेलन के माध्यम से हुई।
विदेश मंत्रियों की इस बैठक में कोविड-19 से लड़ने के लिए सहयोग पर चर्चा हुई।
शंघाई सहयोग संगठन का मुख्यालय - बीजिंग

तेलंगाना किसानों को फसल उगाने के निर्देश देने वाला पहला राज्य बना है।

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं की सहायता के लिए होप पोर्टल लांच किया गया है।
HOPE = Helping Out People Everywhere.

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) दोबारा कोविड-19 से लड़ने के लिए यूनाइटेड वी फाइट नामक गाना लांच किया गया है।

इटली में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए IFeel-You नामक ब्रेसलेट विकसित किया गया है ‌।
यह ब्रेसलेट एक रेडियो सिग्नल का उपयोग करता है, जिससे दूसरे ब्रेसलेट के नजदीक आने का पता चल जाता है।

हाल ही अमेरिकन सिंगर बेट्टी राइट का निधन हो गया है।
उन्होंने 23 वर्ष की आयु में अपने सर्वश्रेष्ठ गीत where is the love के लिए अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार जीता था।

1 जून 2020 से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सभी कैंटीनों में केवल स्वदेशी ब्रांड के उत्पाद बेचे जाएंगे।

ट्विटर ने लॉक डाउन के बाद भी स्थाई तौर पर अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी है।

मध्यप्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

आत्मनिर्भर भारत योजना - प्रोत्साहन पैकेज

• प्रवासी मजदूरों को 2 महीने तक मुफ्त अनाज की आपूर्ति के लिए सरकार ने 3500 करोड रुपए की घोषणा की है।
• नकदी संकट से जूझ रहे बिजली वितरण कंपनियों (DISCOM) को सरकार ने 90,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
मुद्रा शिशु लोन के तहत 50 हजार तक के लोन पर तीन महीने के मोराटेरियम लेने वाले लोगों को ईएमआई जमा करने पर 2 फीसदी छूट मिलेगी।
• स्ट्रीट वेंडरों के लिए भारत सरकार ने 5,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
• सरकार ने होम लोन के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है।
मध्यम वर्ग जिनकी सालाना आय 6 से 18 लाख रुपये है उनके लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम को मार्च 2021 तक बढ़ाया जा रहा है ये स्कीम उनके लिए है, जिन्होंने अफोर्डेबल हाउस खरीदा है।
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खेती को प्रोत्साहित करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के रियायती ऋण प्रदान किए जाएंगे।
• ग्रामीण सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की फसल ऋण आवश्यकता को पूरा करने के लिए नाबार्ड के माध्यम से किसानों को 30,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आपातकालीन पूंजी दी जाएगी।
 मछली और पशुपालन करने वाले किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के दायरे में लाया जाएगा।
• आदिवासी इलाकों में नौकरी पैदा करने के लिए 6,000 करोड़ का फंड दिया जाएगा।
• सभी मजदूर जो कि खतरनाक और हानिकारक कार्यो में लगे हैं उनको ESIC के दायरे में लाया जाएगा। 10 से कम वाली कंपनी के कर्मचारियों को भी ESIC के दायरे में लाने का प्रयास सभी मजदूरों को नियुक्ति पत्र मिलेगा और साल में एक बार हेल्थ चेक अप होगा।

अपडेट एवं सुधार के लिए 
www.devedunotes.com देखते रहे।

SAVE WATER

Share with Friends

Post a Comment

0 Comments