
विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2020
(World happiness report 2020)विश्व खुशहाली दिवस प्रतिवर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2012 में 12 मार्च को विश्व खुशहाली दिवस के रूप में घोषित किया।
20 मार्च 2020 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व खुशहाली दिवस के मौके पर विश्व खुशहाली प्रतिवेदन जारी किया गया।
जारीकर्ता - sustainable development solutions network
कुल देश- 156
प्रथम स्थान - फिनलैंड। 2 - डेनमार्क
3 - स्विट्ज़रलैंड। अंतिम स्थान - अफगानिस्तान।
यूएसए की रैंक - 18 रूस - 73
चीन -94 पाकिस्तान - 66
नेपाल - 92 बांग्लादेश -107
श्रीलंका -130 भारत की रैंक- 144 (2019 में 140 रैंक )
इस रिपोर्ट को बनाने के लिए Gollup World Poll नाम का सर्वेक्षण किया जाता है।
इस रिपोर्ट को 6 मानकों के आधार पर तैयार किया जाता है :-
1. प्रति व्यक्ति आय (GDP per capita)
2.सामाजिक सहयोग (Social support)
3. स्वस्थ जीवन प्रत्याशा (Healthy life expectancy)
4. सामाजिक स्वतंत्रता। (Social freedom)
5. उदारता (Generosity)
6. भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति (Absence of corruption)
रिपोर्ट की कमियां:-
इस रिपोर्ट का सैंपल साइज कम है ( इसे तैयार करने के लिए 2000 से 3000 लोगों से ही सवाल पूछे जाते है )
Note:- सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क की स्थापना वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई। इसका उद्देश्य sustainable development goals (SDG) एवं पेरिस समझौते के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विशेषज्ञों को साथ लाना है।
Click to Join Springboard Youtube Channel
SAVE WATER
0 Comments