आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

तब्लीगी जमात व मरकज विशेष जानकारी

www.devedunotes.com

रोजाना सभी प्रकार के करेंट अफेयर्स से संबंधित अलग-2 अखबारों की रंगीन Highlighted अखबार कटिंगमासिक मैगजीनएग्जाम गाइड पाने के लिए प्ले स्टोर से हमारा DevEduNotes ऐप डाउनलोड करें

तब्लीगी जमात व मरकज विशेष जानकारी 


तब्लीगी जमात - यह एक रूढ़िवादी मुस्लिम संगठन है। (Sunni Islamic Missionary Movement)

उद्देश्य:- ये विश्व में सुन्नी इस्लामी धर्म प्रचार आंदोलन है , जो मुसलमानों को इस्लामी पद्धति
की तरफ बुलाता है । विशेष रूप से धार्मिक तरीके वेशभूषा, व्यक्तिगत गतिविधियाँ ।

इसकी स्थापना 1926-27 में मौलाना इलियास ने नूहा जिला (हरियाणा) में की।

जमात के "छ: उसूल" - कलिमा, सलात, इल्म, इक्राम-ए-मुस्लिम, इख्लास-ए-निय्यत, दावत-ओ-तब्लीग हैं। आज यह 213 देशों तक फैल चुका है।

तब्लीगी का अर्थ - अल्लाह के संदेशों को प्रसारित करने
वाला।

जमात- तब्लीगियों का समूह।

मरकज- तब्लीगियो के समूह का एकत्रित होने का केन्द्र।

तब्लीगी जमात का मुख्य केन्द्र :- दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज मस्जिद

यह संगठन लोगों को अल्लाह में विश्वास रखने का संदेश देता है तथा अल्लाह की बातों को लोगों तक पहुंचाता है।

हाल ही में जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में 30% कोरोनावायरस के मामले किस धार्मिक समुदाय के एक धार्मिक समारोह के बाद बढ़ गए हैं ? तब्लीगी जमात

यह धार्मिक समारोह दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में आयोजित किया गया।
जहां पहले संक्रमितों की संख्या 7.4 दिन में दोगुनी हो रही थी इस समारोह के बाद संक्रमितों की संख्या 4.1 दिन में ही दोगुनी  हो रही है।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments