आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

छ: बैंकों का चार बैंकों में विलय

www.devedunotes.com




छ: बैंकों का चार बैंकों में विलय


1 अप्रैल 2020 से 6 बैंकों का सरकारी क्षेत्र के चार अलग-अलग बैंकों में विलय लागू हो गया है।
1. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पीएनबी में किया गया है।
2. सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में किया गया है।
3. आंध्रा बैंक व कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में किया गया है।
4. इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में किया गया है।
गौरतलब है कि 30 अगस्त 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक विलय की घोषणा करते हुए कहा था कि भारतीय इकोनॉमी को 5 लाख करोड़ डॉलर का आकार देने में इस फैसले से मदद मिलेगी।

विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।
केनरा बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।
यूनियन बैंक देश का पांचवा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।
इंडियन बैंक देश का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया है।

विलय के बाद सरकारी क्षेत्र के बैंकों की संख्या 18 से घटकर 12 रह गई है।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments