आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

31 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स ।। 30 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com

रोजाना सभी प्रकार के करेंट अफेयर्स से संबंधित अलग-2 अखबारों की रंगीन Highlighted अखबार कटिंगमासिक मैगजीनएग्जाम गाइड पाने के लिए प्ले स्टोर से हमारा DevEduNotes ऐप डाउनलोड करें

30 March 2020 Current Affairs

जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का परीक्षण किया गया है।

एसबीआई ने आरबीआई द्वारा रेपो रेट मे की गई कटौती का संपूर्ण लाभ ग्राहकों को देने की घोषणा की है।

कर्नाटक सरकार ने एक ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने की घोषणा की है। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBTB) के सदस्य के रूप में कृष्ण मोहन प्रसाद व सतीश कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है।

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अमेरिका ने भारत को 2.9 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर में कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए 'CoNTec' लॉन्च किया है।
CoNTec: covid-19 Teleconsultation centre.

The Hindu prize 2019 में non-fiction श्रेणी में संतानु दास को सम्मानित किया गया है।
जबकि काल्पनिक(fiction) श्रेणी में मिर्जा वहिद को सम्मानित किया गया है।
मिर्जा वहीद: tell her everything.
संतानु दास: India, Empire and first world war culture, writing image and song.

राजस्थान राज्य पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने की अनुमति के लिए राजकॉप एप लॉन्च किया है।

अमेरिका ने कोरोना वायरस के मद्देनजर रक्षा-उत्पादन अधिनियम (defence production act) को लागू किया है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण विश्व में आर्थिक मंदी की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए टीम-11 का गठन किया है। टीम 11 के प्रमुख सीएम योगी आदित्यनाथ है।

चीन के वुहान शहर में वेई गुइजियन को कोरोना वायरस के पेशेंट जीरो के रूप में चिह्नित किया गया है।
इन्हें 10 दिसंबर 2019 को वुहान के सीफूड मार्केट में रहते हुए जुकाम की शिकायत हुई थी।
जीरो पेशेंट:-किसी वायरस से सबसे पहले संक्रमित होने वाला व्यक्ति।

31 March 2020 Current Affairs

उत्तरी मैसेडोनिया, NATO का 30 वां सदस्य बना है।

हाल ही बीपी कानूनगो की आरबीआई में उप-गवर्नर के रूप में पुनः नियुक्ति की गई है।

अमेरिका के ड्रग प्रशासन ने कोविड-19 के मरीजों के लिए कंवलसेट प्लाज्मा उपचार को मंजूरी दी है।

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सभी कार्मिकों ने अपने 1 दिन का वेतन पीएम केयर्स फंड में देने की घोषणा की है।

आईआईटी मुंबई ने कोविड-19 के संदिग्ध रोगियों पर नजर रखने के लिए CORONTINE नामक मोबाइल ऐप विकसित किया है।

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से खतरों की जानकारी के लिए कोरोना कवच नामक ऐप लॉन्च किया है।

पीएमओ द्वारा लॉकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए पीके मिश्रा की निगरानी में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।
इसके साथ ही सरकार ने 11 अधिकार प्राप्त समूह का गठन किया है।इन सभी का गठन आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत किया गया है। तथा इन सभी को आवश्यक कदम उठाने तथा उनको लागू करने संबंधित सभी अधिकार प्राप्त होंगे।

अमेरिका में भारतीय अखबार 'India abroad' ने कोविड-19 के प्रिंट संस्करण को बंद किया है। हालांकि इसका ऑनलाइन संस्करण उपलब्ध होगा।

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा मे सेल्फ डिक्लेरेशन कोविड-19 ऐप लॉन्च किया है।

जर्मनी के हेससेन राज्य के वित्त मंत्री थॉमस सेफर ने कोरोना वायरस के कारण अर्थिक गिरावट से चिंतित होकर आत्महत्या कर ली है।

एशियाई विकास बैंक भारतीय ढांचागत क्षेत्र में 10 करोड़ डॉलर  का निवेश करेगा।

भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा पर डोप टेस्ट में फेल होने पर वर्ल्ड एथलेटिक्स बॉडीज (पहले का नाम IAAF) ने 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

पीएनबी(PNB) ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स(OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया(UBI) में विलय से पहले अपना नया लोगो लॉन्च किया है। 
इस नए लोगो में तीनों PSU बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के अलग-अलग प्रतीक शामिल होंगे।

भारत ने जापान के साथ 15,295 करोड़ रुपए के रेल परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।


मध्यप्रदेश में कोविड-19 के संभावित मरीजों की निगरानी के लिए सार्थक नामक मोबाइल ऐप विकसित किया गया है।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments