आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

21 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स ।। 20 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स ।। 19 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com

रोजाना सभी प्रकार के करेंट अफेयर्स से संबंधित अलग-2 अखबारों की रंगीन Highlighted अखबार कटिंगमासिक मैगजीनएग्जाम गाइड पाने के लिए प्ले स्टोर से हमारा DevEduNotes ऐप डाउनलोड करें

19 March 2020 Current Affairs

ए. अजय कुमार को युगांडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया।

इराक के नए प्रधानमंत्री अदनान जुरफी बने।

लोकसभा ने गर्भपात की अधिकतम सीमा 20 सप्ताह को बढ़ाकर 24 सप्ताह करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित किया है

फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग 2019-20 का खिताब एटलेटिको डे कोलकाता ने जीता है

केरल राज्य ने कोरोना से लड़ने के लिए चेन तोड़ो अभियान शुरू किया है।

एम गोपाल रेड्डी को मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा 17 मार्च 2020 को जारी जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस भारत में stage-2 पर पहुंच चुका है।

मध्यप्रदेश राज्य ने चाचौड़ा, नागदा तथा मैहर नामक तीन नए जिलों की घोषणा की।

राजीव बजाज को बजाज ऑटो द्वारा दुबारा कंपनी का एमडी और सीईओ चुना गया है

20 March 2020 Current Affairs


ग्लोबल रीसाइक्लिंग डे 18 मार्च को मनाया गया।

दिल्ली राज्य द्वारा मुख्यमंत्री एडवोकेट वेलफेयर स्कीम शुरू की गई।

उत्तराखंड सरकार ने sc-st कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण को हटा दिया है।

दक्षिणी राज्यों के मामलों की सुनवाई के लिए चेन्नई में एक पीठ का गठन किया गया है

आंध्र प्रदेश के पर्यटन विकास निगम का चेयरमैन अश्विनी लोहानी को नियुक्त किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 83 स्वदेशी तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दी है।

कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों पर रोक लगाने के लिए व्हाट्सएप संस्थान ने कोरोना वायरस इंफॉर्मेशन हब लॉन्च किया है।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा लांच My Encounters in Parliament नामक पुस्तक के लेखक है ? - भालचंद्र मुगेकेर 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लांच Invincible a tribute to Manohar parrikar पुस्तक के  लेखक है ? - तरुण विजय

21 March 2020 Current Affairs


इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस 20 मार्च को मनाया गया है

22 मार्च को पूरे भारत में जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा।

भारत के पड़ोसी देश तिब्बत में 20 मार्च 2020 को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया है।

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार भारत बिजली उत्पादन के मामले में तीसरे स्थान पर है।

राजस्थान राज्य ने  इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना लांच की है।

पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज रोजर मेवेदेर का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उनका संबंध अमेरिका से था।

फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 5.6% से घटाकर 5.1% कर दिया है।


ICC ने दो भारतीय महिला अंपायरो को आईसीसी डेवलपमेंट अंपायरो के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया है।

SAVE WATER

Post a Comment

0 Comments