आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

24 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स ।। 23 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स ।। 22 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स

Devedunotes

22 February current affairs

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता रैंकिंग में जयपुर एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला है।
पहला स्थान कोलकाता एयरपोर्ट को मिला है।

प्रज्ञान ओझा का संन्यास - भारत के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2013 में खेला था जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का फेयरवेल टेस्ट था।
उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में 113 विकेट तथा 18 वनडे मैचों में 21 विकेट हासिल किए।

रोस टेलर - न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं।

एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान जून 2020 तक FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा।
FATF - Financial Action Task Force.
स्थापना 1989.  सचिवालय - पेरिस
कार्य - मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक की फंडिंग को रोकना।

सूचकांक - हाल ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2020 और फ्लोरेशिंग इंडेक्स 2020 में भारत को क्रमशः 77वां और 131वां स्थान मिला है।
यह रिपोर्ट विश्व स्वास्थ संगठन, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष और द लैंसेट मेडिकल जर्नल द्वारा तैयार की गई है।
इस रिपोर्ट में नार्वे को पहला स्थान मिला है।
इस सूची में मध्य अफ्रीकी गणराज्य, चाड और सोमालिया सबसे नीचे है।

स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन के आधार पर संवहनीयता सूचकांक 2020 (सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स) में भारत को कौनसा स्थान मिला है ? - 77वां

बच्चों की उत्तरजीविता, पालन पोषण और खुशहाली से संबंधित सूचकांक फ्लोरेशिंग इंडेक्स 2020 में भारत किस स्थान पर है ? - 131वें

इकोनामिक इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा 2019 के लिए जारी ही वर्ल्डवाइड एजुकेशन फॉर द फ्यूचर इंडेक्स में भारत किस स्थान पर है ? - 35वें

CMS COP 13
Conference of parties to the convention on the conservation of migratory species of wild animals.
वन्य प्राणियों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज.
हाल ही जैव विविधता पर सम्मेलन का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में किया गया है।
इस सम्मेलन में एशियाई हाथी, ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (गोडावण) और बंगाल फ्लोरीकन को लुप्तप्राय प्रवासी प्रजाति के रूप में घोषित किया गया।
भारत ने भारतीय हाथी (एशियाई हाथी) को राष्ट्रीय विरासत पशु घोषित किया है।

21 फरवरी को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का आयोजन कहां शुरू हुआ है ? - भुवनेश्वर

हाल ही किस देश ने पॉइंट बेस्ड इमीग्रेशन (आप्रवासन)  सिस्टम लॉन्च किया है ? - ब्रिटेन

भास्कर खुल्बे और अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

ज्ञान कार्यक्रम
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क (ज्ञान) कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत भारतीय शिक्षकों को भी दुनियाभर के विश्वविद्यालयों में भेजने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि ज्ञान कार्यक्रम के तहत फिलहाल सिर्फ विदेशी शिक्षकों को एक तय समय तक भारतीय
शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के लिए भारत बुलाया जाता है।

रक्षा मंत्री ने थल सेना भवन की आधारशिला रखी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली कैट में नए थल सेना भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया है।
इस बहुमंजिला भवन को उगते सूर्य के रूप में डिजाइन किया जाएगा।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन (RUrban) मिशन
नीति आयोग द्वारा यह योजना 2016 में शुरू की गई।
इस योजना का उद्देश्य गांवों के पलायन को रोकना एवं गांवों को शहरों जैसी सुविधाओं से लैस करके उनका समग्र आर्थिक विकास करना है।
सरकार ने नीति आयोग की इस योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है।
दूसरे चरण के लिए आगामी 3 वर्षों में 5 हजार करोड़ के खर्च में 1000 से अधिक कलस्टर बनाए जाएंगे।

हाल ही स्वर्ण भंडार मिला है ? - सोन पहाड़ी (सोनभद्र, यूपी)

हाल ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने निफ़्टी नेक्स्ट 50 सूचकांक में किस कंपनी को शामिल किया है ? - लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक



23 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स

दूरसंचार विभाग ने 5G हैकेथॉन का शुभारंभ किया है।

हाल ही में खोजी गई घोंघे की नई प्रजाति का नाम पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के सम्मान में क्रैसेपोट्रोपिस ग्रेथथुनबेर्गे रखा गया है।

आरबीआई ने वित्तीय समावेशन (2019-24) के लिए राष्ट्रीय रणनीति (national strategy for financial inclusion) लॉन्च की है।

आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराड़कर ने चुनाव में हार के बाद इस्तीफा दे दिया है।

हरियाणा सरकार ने किसानों और मजदूरों के लिए अटल कैंटीन खोलने की घोषणा की है।

22 फरवरी को दो दिवसीय वानिकी सम्मेलन 2020 का उद्घाटन भोपाल में किया गया है।

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जयंती को राज्य महिला बाल संरक्षण दिवस के रूप में घोषित किया गया है।

9वीं नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप 2020 का खिताब आर्मी रेड ने जीता है।

24 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स

ईज ऑफ ट्रैवलिंग राजस्थान नीति

राजस्थान सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ईज ऑफ ट्रैवलिंग राजस्थान नीति बनाएगी तथा  100करोड रुपए का पर्यटन विकास कोष गठित करेगी।
राज्य की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट 2019-20 के अनुसार 2019 में कुल मिलाकर 538.26 लाख पर्यटक राजस्थान आए, जिनमें 16.06 लाख विदेशी पर्यटक शामिल है।

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने किस भारतीय को वैश्विक निदेशक मंडल (ग्लोबल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) का चेयरमैन नियुक्त किया है ?  - विजय आडवाणी

ई-कचरे के वैज्ञानिक तरीके से निपटान के लिए भारत का पहला ई-कचरा क्लिनिक कहां खोला गया है ? - भोपाल

सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट एक्ट (कोटपा)
इस एक्ट में बदलाव किया जाएगा तथास सरकार जल्द ही तंबाकू उत्पादों के सेवन की कानूनी उम्र को 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करेगी।
साथ ही 21 वर्ष से कम उम्र के लोगों को तंबाकू उत्पाद बेचना भी अपराध होगा।

चीन को पीछे छोड़ अमेरिका बना भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार
वर्ष 2018-19 के दौरान अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 88 अरब डाॅलर रहा जबकि भारत और चीन का व्यापार 87 अरब 10 करोड़ डॉलर रहा।
गौरतलब है कि भारत अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और नीदरलैंड के साथ व्यापार लाभ की स्थिति में जबकि चीन के साथ व्यापार घाटे की स्थिति में है।

पंजाब के सनी हिंदुस्तानी ने इंडियन आइडल -11 का खिताब जीता है।

हाल ही 17 फरवरी को कौन से क्रम की स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड 2020 रिपोर्ट जारी की गई है ?  - पहली

चिड़िया का वैज्ञानिक नाम है ? - पासर डोमेस्टिक
चिड़िया के अन्य नाम - चिरैया, झिरकी, चिरी, चेर, चराई, पाखी, घराछतिया, चकली, चिमनी, पिछुका, गुबाच्ची आदि

हाल ही पहली बार बायो जेट फ्यूल से उड़ान कब भरी गई ? - 31 जनवरी 2020 को लद्दाख एयरपोर्ट से।
बायो फ्यूल एडिबल ट्री बोर्न ऑयल से बनता है, जो कि आदिवासी इलाकों से पैदा होता है।

हाल ही किस राज्य में केवल गुफाओं के अंदर पाई जाने वाली मछली की नई प्रजाति मिली है ? - मेघालय

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप
हाल ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में भारत ने पांच स्वर्ण पदक सहित कुल 20 पदक जीते हैं।

उद्यमियों को चिकित्सा प्रोद्योगिकी क्षेत्र में अपने विचारों का परीक्षण करने में मदद के लिए किस राज्य ने प्रोजेक्ट तेज लॉन्च किया है ? - तेलंगाना

नेचर रैंकिंग इंडेक्स 2020 में कौनसा भारतीय संस्थान पहले स्थान पर है ? - वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR = Council of Scientific and Industrial Research)

नागरिक केंद्रित डिलीवरी प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए किस सरकारी पोर्टल को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? - RailMaded

विश्व चिंतन दिवस (World Thinking Day) - 22 फरवरी
2020 का विषय - विविधता, समानता और समावेश

किस भारतीय को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए AFP केट वेब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? - अहमर खान।

हाल ही किसे वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड्स द्वारा WBR गोल्डन एरा ऑफ बॉलीवुड से सम्मानित किया गया है ? - मनोज कुमार

डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 24 फरवरी 2020 को भारत की 2 दिनों की यात्रा पर आ रहे है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार पटेल स्टेडियम पहुंचेंगे जहां भव्य कार्यक्रम नमस्ते ट्रंप में भाग लेंगे और इसे संबोधित करेंगे।


SAVE WATER


घी डुल्यां म्हारा की नीं जासी।
पानी डुल्यां म्हारों जी बले।।

Post a Comment

0 Comments