आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

नवंबर 2019 राजस्थान करेंट अफेयर्स

Devedunotes




नवंबर 2019 राजस्थान करेंट अफेयर्स

मालवी राजस्थान की पहली पंचायत समिति होगी जहां पर बायोमेट्रिक से उपस्थित दर्ज की जाएगी।

राजस्थान का महिला शक्ति पुरस्कार 2019 श्रीमती कुसुम लता जैन को दिया गया है। यह पुरस्कार उनको महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने दिया।

सीएम गहलोत ने पत्रकार पेंशन योजना शुरू करने को मंजूरी दी है ।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में राजस्थान का जयपुर शहर 44 वें स्थान पर एकमात्र शहर है जो टॉप 100 में जगह बना पाया।

राजस्थान में राजीव दासोत को डीजी होमगार्ड पद पर नियुक्त किया गया है।

राजस्थान के श्री सीमेंट लिमिटेड को श्रेष्ठ लागत प्रबंधन में प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

राजस्थान में 2020 का राजस्थानी लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन जयपुर शहर में किया जाएगा।

जयपुर के कनोडिया कॉलेज की भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रानी सिंह को 2019 का यंग साइंटिस्ट बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

राजस्थान हाई कोर्ट के बाद राज्य का सबसे बड़ा कोर्ट परिसर चित्तौड़गढ़ में बनाया गया है।

 बीकानेर की युवा प्रधान राधा देवी सिहाग को महिला सशक्तिकरण के लिए आयरन लेडी अवार्ड दिया गया।

चीन के आईलैंड में आयोजित आयरन मैन टास्क में शिवांगी शारडा सबसे कम उम्र में टास्क पूरा करने वाली राजस्थान की पहली महिला बनी है।

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर शहर में राजस्थान के सबसे रंगीन मेले का आयोजन किया गया है।

उदयपुर की हेमलता लोहार को राष्ट्रीय स्तर पर कला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश तथा लेखक एनके जैन द्वारा रचित पुस्तक डाउन *द  मेमोरी लेन* का विमोचन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनकड़ तथा मंत्री शांति धारीवाल ने किया।

राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को राजा राममोहन राय पुरस्कार के लिए चुना गया है।भारतीय प्रेस परिषद की ओर से दिया जाने वाला पत्रकारिता का यह शीर्ष सम्मान है।

राज्य में कासिमपुरा तथा भीमपुरा दोनों स्थानों पर राष्ट्रीय मत्स्य बीज उत्पादन फार्म कार्यरत है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी रिपोर्ट में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में जयपुर को 63वां स्थान मिला है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने वकील कोटे से महेंद्र गोयल को राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया है। महेंद्र गोयल को शपथ राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती ने दिलाई।

राजस्थान में मछुआरों के उत्थान हेतु आजीविका मॉडल योजना 3 जलाशयों जयसमंद झील(उदयपुर), माही बजाज सागर(बांसवाड़ा)तथा कडाणा बैंक वाटर(डूंगरपुर)में प्रारंभ की गई है।

नीति आयोग द्वारा जारी रैंकिंग में स्वास्थ्य एवं पोषण सुधार में धौलपुर जिला पूरे देश में प्रथम स्थान पर है।

जयपुर के जवाहर कला केंद्र का महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता को बनाया गया है।

पुष्कर मेले में घूमर नृत्य को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

राजस्थान के एकमात्र सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत है जिन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

राज्य निर्वाचन विभाग में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर कृष्ण कुणाल को नियुक्त किया गया है।

राजस्थान की सुंदर गुर्जर ने दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान के गणेशी मेघवाल ने भाग लिया।

इकपोर्ट अचीवर्स अवार्ड 2019 से राजस्थान की रूमा देवी को सम्मानित किया गया है।

NCRB की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान अवैध हथियारों के मामले में तीसरे स्थान पर है।

राजस्थान के 3 जिलों बांसवाड़ा, टोंक,सिरोही में जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग स्कीम शुरू की जाएगी।

राजस्थान के गजनेर पैलेस को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किया गया है।

ऑल इंडिया लिमिटेड ने बीकानेर में तेल भंडारों की खोज शुरू की है।

भारत में सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में राजस्थान पहले स्थान पर है।

देश में श्रेष्ठतम विधिक सेवा प्राधिकरण का पुरस्कार राजस्थान की विधिक सेवा प्राधिकरण को दिया गया।

राजस्थान के प्रोफेसर पूरणमल यादव को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड प्रदान किया गया है।

गुड गवर्नेंस के लिए राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है।

मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना के तहत राजस्थान के कोटा,भीलवाड़ा,उदयपुर जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

खाद्य प्रसंस्करण के लिए अनुदान पाने वाली राजस्थान की पहली कृषक श्रीमती प्रमिला बनी है।

राज्य के कुछ जिलों के गांवों का नाम परिवर्तित किया गया है जो कि निम्न है:-
जालौर के नर पाड़ा का नूरपुरा,
झुंझुनू के इस्माइलपुर का पिचनावा खुर्द,
चित्तौड़गढ़ के मंडफिया का सांवलिया जी,
बाड़मेर के मियां का महेश नगर।

राजस्थान के मानवादित्य राठौड़ ने अनुष्का भाटी के साथ मिलकर ट्रैप मिश्रित खिताब जीता है।

राजस्थान राज्य में जन सूचना पोर्टल 2019 लांच किया गया।

ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में राजस्थानी फिल्म म्हारो गोविंद को बेस्ट अवार्ड दिया गया।

अमेरिका में आयोजित दा इंडी फर्स्ट अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल में राजस्थान की देसी बैंड फिल्म को राजस्थानी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया।

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के 4 जिलों जयपुर,अजमेर,बीकानेर,जोधपुर में भूजल समाप्त होने की कगार पर है।

राज्य सरकार ने 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सरकारी कॉलेजों में निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान किया है।

भारत का सातवां सबसे लंबा रनवे कोटा में बनाए जा रहा है।

राजस्थान में वीर बाला काली बाई के नाम पर मेधावी छात्रा स्कूटी योजना शुरू की जा रही है।

राजस्थानी कमलेश खटीक का चयन भारतीय वॉलीबॉल टीम में हुआ है।

राजस्थान में पांच मेडिकल कॉलेजो के लिए केंद्र ने वित्तीय स्वीकृति दी है।

राजस्थान विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम की स्थापना की जाएगी।

29वां बिहारी पुरस्कार 2019 राजस्थान के जोधपुर के डॉक्टर आई.दान सिंह भाटी को उनकी कविता संग्रह: *आंख हीयै रा हरियल सपना* के लिए दिया गया है।

28वां बिहारी पुरस्कार 2018 राजस्थान की प्रसिद्ध लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ को उनके उपन्यास *स्वप्नाश* के लिए दिया गया था।

राजस्थान के महिला कॉन्स्टेबल ममता कुमारी का चयन भारतीय कबड्डी टीम में हुआ है।

नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने पर नौकरी देने वाला देश का पहला राज्य राजस्थान बन गया है।

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश भाटिया ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल कलराज मिश्र को सौपा है।

भारत नवाचार सूचकांक 2019 में राजस्थान का 13वां स्थान है।

राजस्थान के सीकर जिले के मोतीलाल दुग्गल को नेपाल में व्यापार उद्योग राज्यमंत्री बनाया गया है।

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल सर्वे के अनुसार भारत का सबसे भ्रष्ट राज्य राजस्थान है।

राजस्थान सरकार ने गांधी जी की 150 वी वर्ष में सरकारी पत्रों पर"गांधी 150 वर्ष"का लोगो अंकित करना अनिवार्य कर दिया है।

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2019 में चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत पुरस्कार टोंक जिले की मंडावर पंचायत समिति को दिया गया है तथा सीकर जिले के ढोड ब्लॉक की नेत्रावास पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार 2019 दिया गया है।

राज्यपाल कलराज मिश्र के सचिव के रूप में सुबीर कुमार को नियुक्त किया गया है।

टर्की में हुए आयरन चैंपियनशिप का खिताब  राजस्थान के एथलीट राजेंद्र भास्कर ने जीता है।

NCRB की रिपोर्ट के अनुसार साइबर क्राइम में तीसरे स्थान पर राजस्थान का जयपुर जिला रहा है। प्रथम स्थान पर बेंगलुरु तथा दूसरे स्थान पर मुंबई है।

राजस्थान में सामूहिक विवाह के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर 25000 कर दी गई है।

राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष का पदभार कुंजीलाल ने संभाला है।

गार्गी पुरस्कार व गौरव पुरस्कार की शुरुआत 1998 में की गई थी।

राजस्थान के डॉक्टर कशिश को सीओपीडी असेंबली एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पैरा एथलीट सुंदर गुर्जर को विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सम्मानित किया।

एशियाई युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की अरुंधति चौधरी ने कांस्य पदक जीता।

राजस्थान फार्मेसी काउंसलिंग का अध्यक्ष डॉ.ईश मुंजाल को चुना गया है।

39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले 2019 में राजस्थान की थीम: इज ऑफ डूइंग बिजनेस।

2020 गणतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति होंगे।

राजस्थान के बीकानेर व नागौर जिले में पोटाश के भंडार मिले हैं।
भारत अब तक पोटाश का 100% आयात करता था लेकिन अब राजस्थान देश का एकमात्र पोटाश उत्पादक राज्य बन जाएगा।

राज्य के 2 जिलों करौली तथा दौसा में एक-एक नई तहसील सृजित करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है। इसके तहत करौली जिले में सूरौठ और दौसा जिले में राहुवास नई तहसील होगी।

SAVE WATER

घी डुल्यां म्हारा की नीं जासी।
पानी डुल्यां म्हारों जी बले।।

Post a Comment

0 Comments