आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

29 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स ।। 28 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स

Devedunotes



28 दिसंबर करेंट अफेयर्स

लद्दाख राज्य में लोसार महोत्सव की शुरुआत हुई।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार वर्तमान में 125 करोड़ भारतीयों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है।

भारत के पहले ट्रांसजिट ओरिमनटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन अमित शाह ने किया है।

कालका-शिमला मार्ग पर भारतीय रेलवे ने हिमदर्शन एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा मलाला यूसुफजई को इस दशक में विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी बताया गया है।

भारतीय वायुसेना का मिग-27 विमान 27 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो गया है।

हनुक्का फेस्टिवल इजरायल देश में मनाया जाने वाला रोशनी का त्यौहार है।

1 जनवरी 2020 से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक ने एटीएम से ओटीपी आधारित नगद निकासी प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है।

BPCL द्वारा निर्मित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन ओडिशा राज्य में किया गया है।

Dreams of a billion: India and the Olympic games नामक पुस्तक बोरिया मजुमदार और नलिन मेहता ने लिखी है।




29 दिसंबर करेंट अफेयर्स

हरियाणा राज्य की सरकार ने वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में घोषित किया है।

वैश्विक हाउस मूल्य सूचकांक Q3 2019 में भारत 47 वें स्थान पर रहा।

दिसंबर माह में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल स्वीकृत घरों की संख्या एक करोड़ पहुंची।

कर्नाटक बैंक ने केबीएल एक्सप्रेस बचत खाता लांच किया है।

FSSAI द्वारा भारत के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन को 5 स्टार रेटिंग के साथ ईट राइट स्टेशन के रूप में प्रमाणित किया गया है।

प्रसार भारती के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश है।

डॉ. संतोष जी होन्नावर भारतीय नेत्र रोग विशेषज्ञ को अमेरिकन एकेडमी ऑफ ओप्थल्मोलॉजी लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया है।

मध्यप्रदेश राज्य के पर्यटन बोर्ड ने मांडू महोत्सव आयोजित किया है।

डबल स्टैकर ट्रेन का ट्रायल रन किया गया, यह राजस्थान से हरियाणा के बीच चलेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा DefExpo India 2020 का मोबाइल ऐप जारी किया गया, इसकी थीम: भारत रक्षा विनिर्माण का उभरता हब है

चीन देश ने लॉन्ग मार्च 5 नामक रोकेट को लांच किया है।

मध्यप्रदेश राज्य ने Sire Directory नामक व्यवहारिक पोर्टल लांच किया है।

Post a Comment

0 Comments