आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

24 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स ।। 23 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स ।। 22 दिसंबर 2019 करेंट अफेयर्स

Devedunotes



22 दिसंबर करेंट अफेयर्स

बेल्जियम टीम को फीफा ने टीम ऑफ द ईयर चुना है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने विशेष ओपन मार्केट ऑपरेशन के तहत 10000 करोड रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने का निर्णय लिया है।

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने दोहा के 6 वें कतर इंटरनेशनल कप में भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।

आर एन रवि को मेघालय के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

चीन ने इथियोपिया देश का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट ईटीआरएसएस को लांच किया है।

भारतीय फार्मकोपिया को मान्यता देने वाला पहला देश अफगानिस्तान बना है।

राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर को मनाया जाता है।

बेंगलुरु ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब अभिनव लोहान ने जीता है।

फिट इंडिया वीक आयोजन में आंध्र प्रदेश राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Crossing the barriers....I got inked नामक बुकलेट सुनील अरोड़ा ने जारी की है।



23 दिसंबर करेंट अफेयर्स

महाराष्ट्र राज्य की सरकार ने महात्मा ज्योतिराव फुले ऋण माफी योजना की घोषणा की है।

कोलकाता पुलिस ने पैनिक बटन के साथ बोंधू एप का नया संस्करण लांच किया है।

डिजिटल राज रिपोर्ट 2019 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय रेल परिवहन संस्थान ने बर्मिघम विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।

भारत सरकार ने अगले 12 वर्षो में रेल्वे के आधुनिकीकरण के लिए 50 लाख करोड़ राशि के निवेश की घोषणा की है।

अमेरिका ने संघीय संचार आयोग एफसीसी की पहली महिला प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ मोनिका घोष को नियुक्त किया है।

बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के पहले संस्करण का खिताब गुजरात जायंट्स ने जीता है।

उपभोक्ता केंद्रित ब्रांडो की सूची में सैमसंग कंपनी शीर्ष पर रही है।

आईसीसी ने महिला विश्व टी-20 के लिए यूनिसेफ संगठन के साथ साझेदारी का विस्तार किया है।

RN kao: Gentleman Spymaster पुस्तक का विमोचन किया गया, इसके लेखक नितिन गोखले है।



24 दिसंबर करेंट अफेयर्स

हेमंत सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे, वे झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से है।

लिवरपूल टीम ने फीफा क्लब विश्वकप का खिताब जीता है।

एशले बार्टी महिला खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ द्वारा 2019 के लिए विश्व चैंपियन नामित किया गया है।

बांग्लादेश जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज के पुरुष एकल का खिताब में मैसनाम मीराबा लुवांग ने जीता है।

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए नासिक रेल्वे स्टेशन पर ऑक्सीजन पार्लर बनाया गया है।

राजस्थान राज्य की सरकार ने पहला जनता क्लीनिक शुरू किया है।

हर्षवर्धन श्रृंगला को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

बहादुरी के लिए भारत पुरस्कार पाने वाले केरल राज्य के पहले बालक आदित्य बने हैं।

भारत ने नेपाल देश के सशस्त्र पुलिस बल स्कूल में बालिका छात्रावास का निर्माण किया है।

गैलापागोस द्वीप समूह इक्वाडोर देश में स्थित है।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर है।

Post a Comment

0 Comments