आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

27 अगस्त 2019 करेंट अफेयर्स || 26 अगस्त 2019 करेंट अफेयर्स || 25 अगस्त 2019 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com

25 अगस्त 2019 करेंट अफेयर्स

हाल ही सेरेब्रस सिस्टम्स कंपनी ने सेरेब्रस वेफर स्केल इंजन नामक दुनिया के सबसे बड़े एकल सिलिकॉन आधारित प्रोसेसर का अनावरण किया है।

हाल ही भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हुआ है।

टाइम्स पत्रिका ने 2019 की दुनिया के महानतम स्थानों की दूसरी वार्षिक सूची में 100 नए और उल्लेखनीय स्थलों के संकलन में भारत के दो स्थान गुजरात में स्थित 597 फीट ऊंची स्टैचू   ऑफ यूनिटी तथा मुंबई के सोहो हाउस को शामिल किया है।

हाल ही केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर के जवाहर कला केंद्र में हुनर हाट का उद्घाटन किया है।

हाल ही नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने महासागरीय ऊर्जा को नवीकरणीय ऊर्जा का दर्जा दिया है।

हाल ही रूस ने आर्कटिक महासागर में दुनिया का पहला तैरता हुआ परमाणु रिएक्टर अकादमिक लोमोनोसोव लॉन्च किया है। पर्यावरणविदों ने इस रिएक्टर की प्रभावशीलता को देखते हुए इसे "बर्फ पर चेर्नोबिल" तथा "परमाणु टाइटेनिक" नाम दिया है।

45वें  जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन 24-26 अगस्त तक फ्रांस में किया जा रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किए गए हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यूएई में रुपे कार्ड भी लांच किया तथा मध्य एशिया में यह सुविधा शुरू करने वाला यूएई पहला देश है।

हाल ही FICCI द्वारा हरियाणा राज्य की पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग का अवार्ड दिया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की स्मृति में निर्मित  भाभा स्मारक का उद्घाटन किया। 

हाल ही नीति आयोग द्वारा जारी कमपोजिट वाटर मैनेजमेंट सूचकांक 2.0 में गुजरात राज्य शीर्ष पर रहा है।

बिहार राज्य सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है।

हाल ही स्मृति ईरानी द्वारा पोषण अभियान अवार्ड दिया गया है।

26 अगस्त 2019 करेंट अफेयर्स

फोर्ब्स पत्रिका सूची में सबसे अधिक भुगतान की गई अभिनेत्री बनी है ? स्कारलेट जोहानसन

डूरंड कप 2019 का खिताब किसने जीता है ? गोकुलम केरल एफसी

पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।यह प्रतियोगिता स्विट्जरलैंड के बासेल में आयोजित की गई थी।

एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) में शामिल होने वाला 73 वां देश कौन बना है ? सर्बिया

किस राज्य ने हाल ही में यूएनडीपी के साथ सतत विकास समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं ? पंजाब

हाल ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में विश्व युवा सम्मेलन 2019 का उद्घाटन किया।

हाल ही डिस्कवरी इंडिया और वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड भारत ने सुंदरवन को संरक्षित करने के लिए वन निदेशालय, पश्चिम बंगाल सरकार तथा स्थानीय समुदायों के साथ साझेदारी की है।

धर्म या मत के आधार पर हिंसक कृतियों के पीड़ितों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस 22 अगस्त को मनाया जाता है।

स्विट्जरलैंड में आयोजित वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में बी साई प्रणीत ने कांस्य पदक जीता है।

हाल ही नई दिल्ली में कमर्शियल वाहनों के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टैग(RFIT) अनिवार्य कर दिया है।

हाल ही बहरीन में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द किंग हमद ऑर्डर ऑफ रिनेसांस' से सम्मानित किया गया है।

हाल ही SEBI द्वारा इंसाइडर ट्रेडिंग की सूचना देने पर एक करोड़ की इनाम की घोषणा की गई है।

हाल ही एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बाघो का सर्वाधिक शिकार होता हैं।

हाल ही विश्व बैंक द्वारा Quality Unknown नामक रिपोर्ट जारी की गई है।

वर्ल्ड स्किल्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019 का आयोजन रूस में किया जा रहा है। यह विश्व की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता है। इसमें  48 सदस्य भारतीय दल का नेतृत्व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने किया।

इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के द्वारा उत्कृष्ट इंजीनियर पुरस्कार 2019 के लिए सीपीडब्ल्यूडी महानिदेशक श्री प्रभाकर सिंह को चुना गया है।

हाल ही में किसे एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड 2019 के लिए चुना गया है ? प्रभाकर सिंह


27 अगस्त 2019 करेंट अफेयर्स

हाल ही में नरेंद्र मोदी द्वारा किस देश में 200 वर्ष पुराने श्रीनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट को लांच किया गया है ? बहरीन

इंडो पेसिफिक चिप्स ऑफ डिफेंस सम्मेलन 2019 का आयोजन किस देश में होगा ? थाईलैंड

हाल ही में पार्वती कालाक्षेत्र का निधन हो गया वह किस राज्य की प्रसिद्ध नर्तकी थी ? केरल
वे भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नर्तकी थी।

गूगल ने किस नाम से नया एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया है ? Android 10

हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन में कितने बायो-टॉयलेट लगाए गए हैं ? 2 लाख

हाल ही में बीएम कुट्टी जिनका निधन हो गया है वे कौन थे ? राजनेता

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के 130 वर्ष पूरे होने पर किस अभिनेता द्वारा एनवलप व डाक टिकट जारी किया गया ? शाहरुख खान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली जीत दर्ज की है।

हाल ही पीएम मोदी द्वारा 2019 के सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह घोषित किया गया है।

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण(ZSI) के वैज्ञानिकों द्वारा पानी पर चलने वाले जीवो की 7 नई प्रजातियां खोजी गई है।

हाल ही सरकार द्वारा चावल वितरण के लिए फोर्टीफाइड अनाज योजना बनाई गई है।

Flawed: the rise and fall of India's diamond mul nirav Modi नामक पुस्तक पवन सी.लाल द्वारा लिखी गई है।

सबका विश्वास योजना का उद्देश्य: कर विवादों का समाधान।

आईसीसी के जनरल काउंसल और कंपनी सेक्रेटरी के रूप में जोनाथन हॉल नियुक्त हुए हैं।

हाल ही में प्रोजेक्ट "SURE" को स्मृति ईरानी ने लांच किया है।

SAVE WATER

घी डुल्यां म्हारा की नीं जासी।
पानी डुल्यां म्हारों जी बले।।

Share This 👇👇👇

Post a Comment

0 Comments