आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

24 जुलाई 2019 करेंट अफेयर्स || 23 जुलाई 2019 करेंट अफेयर्स || 22 जुलाई 2019 करेंट अफेयर्स

www.devedunotes.com

22 जुलाई 2019 करेंट अफेयर्स

हाल ही पर्यावरण मंत्रालय के "फाइंड द इनक्रेडिबल यू" अभियान ने पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन(PATA) गोल्ड अवार्ड 2019 जीता है।

हाल ही लार्सन एंड टूब्रो इन्फोटेक लिमिटेड ने 38 करोड़ रुपए में AI फर्म Lymbyc का अधिग्रहण किया है।

हाल ही भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने "ग्रेट इंडियन बस्टर्ड" और "लेसर फ्लोरीकन" पक्षियों की सुरक्षा के लिए एक आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना को तत्काल तैयार करने और कार्यान्वयन करने के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया है।

हाल ही में पीटी उषा को विश्व एथलेटिक्स में लंबी एवं सराहनीय सेवा के लिए "इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन वेटरन पिन" सम्मान के लिए चुना गया है।

हाल ही ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में सरबजोत सिंह ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

हाल ही में  Bombay stock exchange ने पूंजी जुटाने के लिए और राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित और समर्थन करने के लिए हरियाणा सरकार के साथ समझौता किया है।

हाल ही में विमल जालान की अध्यक्षता वाली आरबीआई द्वारा गठित आर्थिक पूंजी ढांचे पर 6 सदस्यीय पैनल ने सिफारिश की है कि केंद्रीय बैंक द्वारा रखे गए अधिशेष भंडार को 3 से 5 वर्षों में सरकार को हस्तांतरित किया जाना चाहिए।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 24 जुलाई को दिल्ली में "ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स" लॉन्च करेंगे।इस इंडेक्स के द्वारा अर्थव्यवस्थाओं की नवाचार रैंकिंग का पता चलेगा।
2019 के लिए थीम:-evaluating the medical innovation scenario of the next decade.

भारत के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल है। जिन्होंने हाल ही में नई दिल्ली में ऐतिहासिक "सफदरजंग मकबरे" की वास्तुशिल्प रोशनी का उद्घाटन किया है। हाल ही एक परियोजना के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ऐतिहासिक इमारतों को रोशन करने का काम कर रहा है।

हाल ही किरेन रिजिजू द्वारा ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन(AIFF) की गोल्डन बेबी लीग हैंडबुक 2019-20 लांच की गई है।

हाल ही में भारत ने 21वी कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एवं महिलाओं दोनों श्रेणियो में स्वर्ण पदक जीता है।

भारत के 64वें ग्रैंडमास्टर पृथु गुप्ता बने हैं।

मोतिहारी-अमलेखगंज पैट्रोलियम पाइपलाइन भारत और नेपाल के बीच बनी है।

अफ्रीका कप ऑफ नेशंस का खिताब अल्जीरिया ने जीता है।

संजीव कुमार सिंगला इजराइल में भारत के नए राजदूत बने हैं।

संजीवनी यादव को IAAF की एथलेटिक्स इंटीग्रीटी यूनिट(AIU) द्वारा डोपिंग उल्लंघन में 2 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया हैं।

हाल ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा परामर्श योजना का शुभारंभ किया गया है।इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है।

एक साथ दो डिग्रीयो के परीक्षण के लिए यूजीसी द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष भूषण पटवर्धन होंगे।

एयर इंडिया को बेचने के लिए पुनर्गठित की गई समिति के नए अध्यक्ष अमित शाह होंगे।

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में अमिता प्रसाद को नियुक्त किया गया है।

हॉल ही  तेलंगाना राज्य द्वारा मेडिसिन फ्रॉम द स्काई अभियान शुरू किया गया है। इस तहत आपातकालीन चिकित्सा वस्तुओं जैसे रक्त,टीके,मेडिकल,सैंपल तथाा अंगो को ड्रोन की सहायता से  पहुंचाया जाता है।

उपेंद्र सिंह रावत पनामा देश में भारत के नए राजदूत बने है।

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के नए निदेशक अभय कुमार बने हैं।

23 जुलाई 2019 करेंट अफेयर्स

हाल ही में अजय भादू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

तमिलनाडु में तेनकासी (34वां) तथा चेंगलपेट (35वां) को नये जिलो के रूप में घोषित किया गया है।

हाल ही 22 जुलाई को इसरो द्वारा चंद्रयान-2 का प्रेक्षेपण दोपहर 2:43 पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSLV MK3 रॉकेट से किया गया।

DefExpo (रक्षा प्रदर्शनी) के 11वें द्विवार्षिक संस्करण का आयोजन लखनऊ(उत्तर प्रदेश) में किया जाएगा। इसका फोकस रक्षा के डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पर होगा।
इसकी थीम है:-India: the emerging defence manufacturing hub.

ब्रिटिश ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2019 का खिताब आयरिश गोल्फर शेन लाॅरी में जीता है।

हाल ही में गायिका एस. सौम्या को संगीत कलानिधि पुरस्कार सम्मानित किया गया है।इन्हें यह पुरस्कार 1 जनवरी 2020 को दिया जाएगा।


जापान की अकाने यामागुची ने भारत की पीवी सिंधु को हराकर इंडोनेशिया ओपन 2019 का खिताब जीता है।

हाल ही में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने ISSF शूटिंग जूनियर विश्व कप में राइफल-3 पोजीशन इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।

हाल ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर में उज्ह और बंसतार पुल का उद्घाटन किया गया है।

राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ (CTTF) के नए चेयरमैन विवेक कोहली बने हैं।

हाल ही प्रेसिडेंटस कप में गोल्ड मेडल जीतने वाले  पहले भारतीय मुक्केबाज शिव थापा बने हैं।

भारत का पहला स्पेस टेक पार्क का निर्माण केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा।

हाल ही आईसीआईसीआई बैंक द्वारा instaBIZ बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है।

आंध्र बैंक ने ABHI नामक AI चैटबाॅट लॉन्च किया है।

बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं। यह कंजर्वेटिव पार्टी के हैं।

23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1927 में इंडियन प्रसारण कंपनी ने मुंबई स्टेशन से रेडियो प्रसारण प्रारंभ किया था।

24 जुलाई 2019 करेंट अफेयर्स

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने(एम.एम.नारावने) को भारतीय थल सेना का नया उप प्रमुख बनाया गया है।

केशव दत्त(हॉकी) व प्रसून बनर्जी(फुटबॉल) को मोहन बागान रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

आंध्र प्रदेश राज्य स्थानीय लोगों के लिए 75% निजी नौकरियों को आरक्षित करने वाला पहला राज्य बन गया है

भारत की सबसे हल्के व सबसे सस्ते बुलेट प्रूफ जैकेट का नाम भाभा कवच है। इस जैकेट को आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड और पब्लिक सेक्टर कंपनी मिथानी ने मिलकर बनाया है।
भाभा कवच देश का सबसे हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट है जिसका वजन 9.2 किलोग्राम है।

भारतीय बॉडीबिल्डर रविंद्र कुमार मलिक ने मिस्टर साउथ एशिया 2019 का खिताब जीता है।

हॉल ऑफ फेम टेनिस चैंपियनशिप 2019 का खिताब जॉन इस्नर ने जीता है।

कीरू जल विद्युत परियोजना चिनाब नदी पर बनना प्रस्तावित है।

हाल ही दक्षिण अफ्रीका ने कार्बन टैक्स की शुरुआत की है।

हाल ही खबरों में रहा जतन(JATAN) एक वर्चुअल म्यूजियम सॉफ्टवेयर है।

9वें सार्क फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म,सर्वश्रेष्ठ निर्देशक तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब नगर कीर्तन फिल्म ने जीता है।

SAVE WATER

घी डुल्यां म्हारा की नीं जासी।
पानी डुल्यां म्हारों जी बले।।

Current Affairs और GK के अलावा रोजाना अखबार, रंगीन Highlighted अखबार कटिंग, Patrika Exam Guide PDF, Magazine, एवं Other Free Study Material जैसे PDF Notes & Books प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करके DevEduNotes के साथ जुड़े ...

Click to Download Our Mobile App




Post a Comment

0 Comments