आपका स्वागत है, डार्क मोड में पढ़ने के लिए ऊपर क्लिक करें PDF के लिए टेलीग्राम चैनल DevEduNotes2 से जुड़े।

मई 2019 राजस्थान करेंट अफेयर्स

Rajasthan current affairs, www.devedunotes.com


Rajasthan Current Affairs May 2019


जयपुर, राजस्थान की अपूर्वी चंदेला 10 मीटर महिला राइफल वर्ग में विश्व की नंबर-1 राइफल शूटर बन गई है।
अपूर्वी चंदेला राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (2004) के बाद टॉप पर पहुंचने वाली राजस्थान की दूसरी निशानेबाज बनी है।
                                                                                                                                                             
जयपुर अगस्त 2019 में होने वाली आठवीं एशियाई युवा महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

5 मई को जस्टिस एस रविंद्र भट्ट को राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई है।
यह रविंद्र भट्ट राजस्थान के 38 वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं।

राजस्थान  में 6 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में 12 सीटों पर 63.74% मतदान हुआ है।
दूसरे चरण में सर्वाधिक मतदान जयपुर शहर में एवं सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर में हुआ है।
पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों पर 68.17% मतदान हुआ था।
इस प्रकार राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 66.12% मतदान हुआ है।

गैंगरेप की घटना के बाद अलवर, राजस्थान में देशमुख परिस अनिल को अलवर का नया एसपी बनाया गया है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने पति पत्नी के बीच आपसी सहमति से तलाक लेने के मामले में तलाक लेने से पहले पति-पत्नी के एक साल अलग-अलग रहने की बाध्यता समाप्त कर दी है।
                             
राजस्थान के बबलू सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित साउथ एशियन हकुकाई कराते चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।

कथाकार ओमप्रकाश भाटिया को उनके कथा संग्रह बुर्ज, चांद और धुआं के लिए पहला अखिल राजस्थान आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी साहित्य सम्मान दिया जाएगा।

जैसलमेर राजस्थान में 24 जुलाई से 17 अगस्त 2019 तक अंतर्राष्ट्रीय सेना खेल की अंतर्राष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
 अर्थात् भारत के पहले आर्मी इंटरनेशनल गेम्स का आयोजन राजस्थान के जैसलमेर जिले में होगा।

केके बिड़ला फाउंडेशन नें 28वें बिहारी पुरस्कार 2019 के लिए राजस्थान की लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ के उपन्यास स्वप्नपाश को चुना है।
गौरतलब है कि केके बिड़ला फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले तीन सम्मानों में से एक केवल राजस्थान के केवल हिंदी राजस्थानी लेखकों को दिया जाता है।

राजस्थानी की परिभाषा में राजस्थान के मूल निवासियों के अतिरिक्त वे लोग भी आते हैं जो पिछले 7 वर्षों से या और अधिक समय से राजस्थान में रह रहे हैं।

गैंगरेप की घटना के बाद राजस्थान सरकार ने अलवर में 2 एसपी नियुक्त करने की घोषणा की है।
साथ ही महिलाओं के केस के लिए अलग से डीएसपी की नियुक्ति की जाएगी।
ऐसा पूरे भारत में केवल राजस्थान में ही होगा।
                                     
राजस्थान सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में एयर स्ट्राइक राज्यवर्धन सिंह राठौड और भवानी सिंह आदि को शामिल करने घोषणा की है।

कोटा के अनुभभ घोषाल का चयन 60वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भाग लेने इंग्लैंड जाने वाले भारत के 6 सदस्यीय दल में हुआ है।

राजस्थान सरकार ने अपने जिलों में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य केंद्र, उजाला क्लीनिक कार्यक्रम को सुधार के साथ लागू करने की घोषणा की है।
उद्देश - किशोरावस्था की समस्याओं पर जागरूकता एवं उपचार उपलब्ध करवाना।
इसके लिए राजस्थान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के साथ समझौता किया है।

जोधपुर के सालवा कला गांव में एक मठ पर निर्माण कार्य के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले हैं।



राजस्थान की ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी को ट्रांसपेरेंट रैंकिंग में देश में 25वां स्थान मिला है।

जयपुर के नांगल भरड़ा के सामोद पर्वत पर वीर हनुमान जी धाम में राजस्थान का चौथा रोप-वे स्थापित किया गया है।
इस रोप-वे को 5.5 करोड रुपए की लागत से कोलकाता की केन्वेयर और रोप-वे सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनाया है।

भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के रेगिस्तान में देश में ही विकसित विशेष गाइडेड बम का लड़ाकू विमान सुखोई से परीक्षण किया है।
डीआरडीओ द्वारा विकसित इस बम की मारक क्षमता 30 किलोमीटर तथा वजन 500 किलोग्राम है।

जयपुर की शिप्रा भूटानी को फोर्ब्स की ग्लोबल इंडियन ब्रांड्स एंड लीडर्स में शामिल किया गया है।

जयपुर में एमएसएमई चैप्टर ऑफ कॉमर्स इंडिया व दुबई का राजस्थान चैप्टर शुरू किया गया है।


जयपुर की अपूर्वी चंदेला ने म्यूनिख (जर्मनी) में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर का  कुलपति आरपी सिंह को नियुक्त किया गया है।

विमेन पावर ट्रेल लेजर्स 2019 की लिस्ट में प्रदेश की भक्ति शर्मा (महिला तैराक)को शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  के तहत भुगतान को लेकर जवाब नहीं देने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर 10000 का जुर्माना लगाया।

माहेश्वरी गौरव अवॉर्ड से राजस्थान के वीणा मोदानी व चंद्र प्रकाश गुप्ता को सम्मानित किया गया है।

जोधपुर जिले के हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन को प्राइड ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला है।

आठवी एशियन यूथ वुमन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन जयपुर शहर में 21 से 30 अगस्त तक होगा।

राजस्थान के प्रोफेसर रिपु रंजन सिन्हा को दक्षिणी सूडान  का विकास सलाहकार नियुक्त किया गया है।

राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट का आयोजन इस बार मिस्र देश में 2 मई से 9 जून तक किया जाएगा।

राजस्थान की यूनीक बिल्डर्स कंपनी को दुबई में सम्मानित किया गया।

राजस्थान ओपन स्क्वैश प्रतियोगिता में उत्कर्ष बाहेती ने दोहरे खिताब जीते हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर में हुआ।

राजस्थान के डॉक्टर विशाल जैफ को इंडो-एशियन अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।

राजस्थान के एनके जैन को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दुबई में सम्मानित किया गया ‌।

मिस राजस्थान 2019 का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा।

प्रदेश में तीसरा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज नायला(जयपुर) में खोला जाएगा।

प्रदेश के देवी नगर अस्पताल (जयपुर) को राष्ट्रीय गुणवत्ता अवार्ड दिया गया है।

राजस्थान के भरतपुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग का सबसे बड़ा मानव लोगो बनाने कारण गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड  दर्ज किया गया है।

राजस्थान की डॉक्टर कृति भारती का नाम बाल विवाह रोकने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में दर्ज किया गया।

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की 64 वें वार्षिक सम्मेलन में राजस्थान इकाई का प्रतिनिधित्व संयम लोढ़ा करेंगे। यह सम्मेलन युगांडा में होगा।
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की  कोषाध्यक्ष शकुंतला रावत को नियुक्त किया गया।

राजस्थान की जसोदा मोनिका गर्ग(जोधपुर) को राष्ट्रीय गौरव फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

राजस्थान के कोटा जिले की अरुंधति को बेस्ट बॉक्सर ऑफ एशिया से सम्मानित किया गया।

हाल ही 12 मई को जोधपुर का 561वां स्थापना दिवस मनाया गया।

विंग कमांडर अभिनंदन की राज्य के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एयरबेस में तैनाती हुई है।

हाल ही वरिष्ठ पत्रकार श्याम आचार्य का निधन 80 वर्ष की आयु में जयपुर में हुआ है। हाल ही इनकी पुस्तक अंतर्दृष्टि का विमोचन हुआ था।

हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला प्रथम आया है।

आशीष अधिकारी को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर नाइटेंगल अवार्ड 2019 दिया गया।इनका संबंध बांसवाड़ा जिले से है।

साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में राजस्थान के तेजस गुर्जर ने स्वर्ण पदक जीता है।

पहला अखिल राजस्थान आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी साहित्य सम्मान ओम प्रकाश भाटिया को दिया गया।

राजस्थान की भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी(BSDU), जयपुर को बेस्ट स्किल यूनिवर्सिटी इन इंडिया 2019 का अवार्ड दिया गया।

राजस्थान के अचल सिंह गोहिल को सिरोही रत्न सम्मान 2019 प्राप्त हुआ है।

विकास की सालाना रैंकिंग में अजमेर जिला टॉप पर रहा।

राजस्थान की अक्षिता दाधीच को कत्थक अवार्ड 2019 दिया गया है।
इनका संबंध भीलवाड़ा जिले से है।

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 2019 का आयोजन जयपुर जिले में किया गया। इसका आयोजन 10 से 20 मई तक किया गया।

हाल ही राजस्थान के डॉक्टर संदीप टाक को अमेरिका मे फैलो अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इनका संबंध जोधपुर से है।

राजस्थान में पहली बार राष्ट्रीय महिला हॉकी सब जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन सीकर जिले किया गया। यह 9वी राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप थी।

राजस्थान के गौतम सेठिया को अणुव्रत सेवा सम्मान 2019 दिया गया है।
इनका संबंध उदयपुर जिले से है।

देश का पहला ब्लड बैंक वॉलेट जयपुर में शुरू किया गया।

गांधीनगर रेलवे स्टेशन (जयपुर)  भारत का पहला ऑल वुमेन रेलवे स्टेशन है अर्थात पूर्ण रूप से वूमेन रेलवे स्टेशन,जिसकी प्रशंसा यूएनए द्वारा भी की गई। इस स्टेशन पर 40 महिलाएं कार्यरत हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी मई 2019 रैंकिंग में समग्र शिक्षा अभियान में हनुमानगढ़ जिला प्रथम स्थान पर आ गया है।

दिल्ली संस्कृत अकादमी ने राजस्थान के डॉक्टर कमल कांत बालाण को संस्कृत सेवा सम्मान 2019 से सम्मानित किया है।

राजस्थान की ममता यादव को राष्ट्रीय शिक्षक रत्न समता अवार्ड से सम्मानित किया गया है ‌।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार राजस्थान का जयपुर जिला बिजली बचाने में प्रथम स्थान पर आ गया है।

राजस्थान के कोच प्रभु लाल जाट को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक का दर्जा दिया गया है।

राजस्थान के बीएसएफ जवान मुकेश कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।

गरिमा मिश्रा को मिसेज ब्यूटीफुल स्क्रीन अवॉर्ड दिया गया है।

14 जून से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन लंदन में किया गया।


राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2019

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दोनों चरणों में कुल 66.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

भाजपा पिछले 67 सालों में लगातार दूसरी बार राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों को जीतने वाली पार्टी बनी है।

राजस्थान में लोकसभा के चुनाव में सबसे बड़ी जीत भीलवाड़ा सीट से दर्ज की गई।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 3 महिलाओं ने लोकसभा सीट जीती।

रंजीता कोली लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद बनी।

स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नीदरलैंड सरकार ने राजस्थान के डूंगरपुर जिले को सम्मानित किया।

राजस्थान के डॉ पवन सिंघल तथा डॉ अमित गोयल का पोलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में चयन हुआ।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मे दवाओं की उपलब्धता के आधार पर राजस्थान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएसक्यू) 2019 के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट को 22वां स्थान प्राप्त हुआ।

राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा (351 फीट) बन रही है।


SAVE WATER

घी डुल्यां म्हारा की नीं जासी।
पानी डुल्यां म्हारों जी बले।।

Post a Comment

0 Comments